रतलाम । श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के आगामी तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए निर्वाचन के साथ ही आगामी शिवरात्रि का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाए जाने के लिए सेवा समिति की एक विशेष बैठक सम्पन्न हुई। समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने विचार विमर्श कर सर्वानुमति से आगामी तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए समिति के संरक्षक, संयोजक एवं पदाधिकारियों के नवीन समिति का गठन किया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष के लिए पूर्व पार्षद सतीश भारतीय, उपाध्यक्ष कैलाश राठौड़, सहउपाध्यक्ष नरेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, सहकोषाध्यक्ष नारायण देतवाल, सचिव राजेन्द्र पंवार, सहसचिव बद्रीलाल व्यास, प्रचारमंत्री सूरजमल टांक, संगठनमंत्री कन्हैयालाल राठौड़ तथा सांस्कृतिक सचिव पद पर विजय कसेरा को लिया गया। समिति के संरक्षक विष्णु त्रिपाठी, अशोक चौटाला, सतीश राठौड़, बलवीरसिंह राठौड़ तथा संयोजक कैलाश झालानी, संजय दवे रहेंगे। बैठक में समिति की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें कन्हैयालाल मौर्य, अशोक पोरवाल, पंडित रामचन्द्र शर्मा, दिनेश राठौड़, मनोज शर्मा, विशाल शर्मा, रमेश चौहान, विजयसिंह चौहान, प्रदीप कटारिया, दिनेश पटेल, मुकेश स्वामी, राकेश मीणा, अशोक यादव, अशोक सोनी, प्रदीप पोखरना, गोविन्द काकानी, राजू केलवा, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, भरत शर्मा, खुशाल भारतीय, बालकृष्ण व्यास, गोपाल भराडिया, गोपाल कुमावत, पिन्टू राठौड़, गजेन्द्र लालन, अशोक पंवार, धर्मन्द्र रेडा आदि को लिया गया। उक्त जानकारी समिति के प्रचारमंत्री सूरजमल टांक ने दी।
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति गठित