फिल्म और टीवी के मशहूर चेहरे भी इस कानून को लेकर हो रही हिंसा की आलोचना करने लगे

 


देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है। जहां एक तरफ कई विश्वविद्यालयों के छात्र कानून के विरोध में सड़काें पर उतर आएं हैं तों वहीं दूसरी तरफ फिल्म और टीवी के मशहूर चेहरे भी इस कानून को लेकर हो रही हिंसा की आलोचना करने लगे हैं। इसी कड़ी में टीवी कार्यक्रम सावधान इंडिया की साल 2011 से मेजबानी कर रहे सुशांत सिंह को नागरिक कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वे हाल ही में नागरिकता‌ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने थे। इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि-मैं अपनी प्रतिभा बेचता हूं, अपना विवेक नहीं।


'यह तो बहुत ही छोटी सी कीमत है'


नागरिकता कानून के विरोध में मुंबई में भी प्रदर्शन किए गए थे जिनका हिस्‍सा बनने पर सुशांत सिंह को शो से बाहर कर दिया गया। उन्होंने ट्वीट के ज‌रिए इस बात की जानकारी दी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा- “इसी के साथ, सावधान इंडिया के साथ मेरा सफर यहीं खत्म होता है।” इस पर एक व्यक्ति ने ट्वीट कर उनसे पूछा कि- “सच्चाई का साथ देने की आपने यह कीमत चुकाई?” जिस पर सुशांत ने प्रतिक्रिया दी कि – “यह तो बहुत ही छोटी सी कीमत है मेरे मित्र। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किस तरह जवाब दे सकेंगे?