रतलाम । श्री सिखवाल ब्राह्मण समाज रतलाम द्वारा भूतभावन भगवान भोलेनाथ, ऋषि श्रृंगीजी एवं मां शीतला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन एवं श्री रामकथा व पंचकुण्डीय यज्ञ का भव्य आयोजन १०८ श्री रामदुलारे जी महाराज सरेरी वाले के मुखारबिन्द से होगी एवं यज्ञाचार्य आचार्य श्री विमलेश जी सुखवाल के सानिध्य में सम्पन्न होगा। प्रवक्ता मीडिया धीरज व्यास एवं अरूण त्रिपाठी ने बतायाकि दिं. १० जनवरी २०२० शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाला उक्त आयोजन अपने आप रतलाम के लिए नया इतिहास रचेगा । क्योंकि रतलाम नगर के गौरव की बात है कि पूरे मध्यप्रदेश में सिर्फ रतलाम नगर में ही भगवान श्री महर्षि श्रृंगी मंदिर का निर्माण होकर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन होने जा रहा है इस अवसर पर तुलसी विवाह व तथा नौ दिवसीस राम कथा का आयोजन सम्पन्न होने जा रहा है । उक्त आयोजन श्रृगी नगर में दिं. १०जनवरी से प्रारम्भ होकर २० जनवरी २०२० सोमवार तक आयोजित होगा । दिं. १० जनवरी २०२० शुक्रवार से प्रारम्भ होने वाले कार्यक्रम में सर्वप्रथम १० जनवरी को प्रात: ११ बजे श्री राम कथा प्रारम्भ होकर दिं. १८ जनवरी तक सम्पन्न होगी । दिं. १५ जनवरी २०२० को प्रात: ७ बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन श्री सिद्धेश्वर वाटिका, सखवाल नगर से प्रारम्भ होगी वहीं प्रतिदिन पंच दिवसीय हवन का आयोजन दि. १५ जनवरी को प्रात: ७ बजे से सायं ५ बजे तक श्री हरीश पुरोहित, राधेश्याम पुरोहित, श्री कैलाश व्यास, श्री गणपत तिवारी, श्री बालू तिवारी द्वारा यज्ञ में आहूति देकर नवीन मंदिर प्रागंण में आयोजित करवाया जाएगा। दिं. १९ जनवरी को भगवान श्री चारभुजानाथजी की बारात व मूर्तियों का भव्य चल समारोह दोप. २ बजे ब्राह्मणों का वास, चारभुजामंदिर से प्रारम्भ होगी जो कि नगर भ्रमण करते हुए श्रृंगी नगर स्थित मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। वहीं अभिजीत मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, यज्ञ की पूर्णाहूति एवं भोजन प्रसादी का आयोजन दिं. २० जनवरी २०२० को व्यासजी का खेत, श्रृंगी नगर में सम्पन्न होगा । वहीं भगवान श्री श्रृंगी ऋषिजी प्रतिमा - मूलचंदजी पण्डया, शितलामाताजी प्रतिमा : रामस्वरूप पण्डया, भूतभावन भगवान शिवजी की प्रतिमा गोपाल बालू पण्डया, श्री शिव परिवार की प्रतिमा संजय पण्डया द्वारा भेंट की जा रही है । आयोजन समिति के गणपतलाल तिवारी, राधेश्याम पुरोहित, शिवनारायण त्रिपाठी, शंकरलाल नागला, बालू तिवारी, गोपाल तिवारी (उखलिया), संजय पण्डया, महामंत्री नारायण बोहरा, रामगोपाल तिवारी (शम्भूगढ़ वाला), गोपीलाल पाण्डया, कल्याण तिवारी, सम्पत पण्डया, मूलचंद पण्डया, कैलाश तिवारी, प्रभु पण्डया, बंशीलाल पण्डया, शिव पण्डया, मोहन पाण्डया, गणेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश व्यास, धीरज व्यास, अरूण त्रिपाठी, पृथ्वीराज व्यास , जगदीश पण्डया, सत्यनारायण जोशी, नारायण पुरोहित, विष्णु पुरोहित, कैलाश पण्डया, बालकिशन पुरोहित, राकेशव्यास आदि सदस्यों ने नगर के धर्मप्रेमी जनता से इस सामाजिक आयोजन में सपरिवार पधारकर कथा व यज्ञ भगवान के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करें १० दिवसीय आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।
म.प्र. के प्रथम मंदिर श्री महर्षि श्रृंगी मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, श्री रूद्रचण्डी यज्ञ तथा तुलसी विवाह एवं रामकथा का आयोजन आज १० जनवरी से
• Deepak Jain